कोरोना वायरस की महामारी से निपटने को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हर स्तर की तैयारी

बस्ती : कोरोना वायरस की महामारी से निपटने को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हर स्तर की तैयारी किए हुए है। रविवार को लोगों के हेल्थ चेकअप के लिए शहर में चार मोबाइल मेडिकल वैन की टीम उतारी गई। यह टीम बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर रही है।


रोडवेज तिराहा पर दो मोबाइल मेडिकल वैन मय टीम लगाई गई है। इसके अलावा गांधीनगर क्षेत्र में दो टीम वैन के साथ मुस्तैद है। जो भी व्यक्ति किसी कारण से बाहर निकल रहा है, उनकी भी जांच टीम कर रही है। पहले थर्मल स्कैनिग कर रहे। तापमान बढ़ा होने पर संबंधित व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट कर रहे। जरूरत पड़ने पर उनको खोजा जाएगा। डा. चंद्र धर शुक्ल, डा. सौरभ प्रतीक, फार्मासिस्ट अमित मणि पांडेय, जितेंद्र यादव, स्टाफ नर्स अनामिका, शैलेंद्र कुमार, राजन, अमर पाल, मायाराम चौधरी आदि मुस्तैद दिखे। सीएमओ डा. जेपी त्रिपाठी ने बताया कि आपातकाल में ये वैन लगाए गए हैं। वैन में जांच की व्यवस्था है।