अक्षय कुमार ने 'PM CARES' फंड के लिए दान किए 25 करोड़


आपातकालीन कोष (पीएम CARES फंड) की शुरुआत की और लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने खास पहल करते हुए इस फंड के लिए 25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की है। अक्षय की इस दरियादिली की पीएम मोदी ने भी तारीफ़ की है। 


बता दें कि यह फंड COVID-19 महामारी द्वारा उत्पन्न किसी भी प्रकार की आपातकालीन या संकटपूर्ण स्थिति से निपटने में लोगों को राहत प्रदान करेगा। इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री करेंगे। अक्षय कुमार उन पहले लोगों में से हैं, जिन्होंने पीएम केअर फंड के लिए अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये दिए। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर के ज़रिए दी।उन्होंने लिखा- ''यह वो समय है, जब सिर्फ़ लोगों की ज़िंदगी मायने रखती है और हमें हर वो काम करना है, जो ज़रूरी है, चाहे जो करना पड़े। मैं नरेंद्र मोदी जी के पीएम केयर्स फंड के लिए अपनी बचत से 25 करोड़ की राशि का सहयोग करता हूं। आइए, लोगों की जान बचाएं, जान है तो जहान है।''


अक्षय की इस पहल का पीएम मोदी ने स्वागत किया और अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- शानदार क़दम अक्षय कुमार। आइए, स्वस्थ भारत के लिए दान करने का सिलसिला जारी रखें।