सेवानिवृत्त आईएएस ओम नारायण सिंह बने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य 

बस्ती - जिले के नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी सेवानिवृत्त आईएएस ओम नारायण सिंह को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सदस्य बनाया गया है। आप को बताते चले कि ओम नारायण सिंह की पहली पोस्टिंग डिप्टी कलेक्टर फैजाबाद के रूप में 01 जनवरी 1985 से 86 तक रही। इसके बाद वे मीरजापुर, इटावा, बरेली, कानपुर, आगरा, उन्नाव, मुरादाबाद के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी विभिन्न प्रशासनिक पदों पर तैनात रहे। इस दौरान वे गोरखपुर व पीलीभीत में जिलाधिकारी के पद भी कार्यरत रहे। आईएएस ओम नारायण सिंह गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए है ।