डीएम और एसपी ने आधी रात को  जिला कारागार   मे मारा  छापा


बस्ती। जिला कारागार  में आधी रात को डीएम और एसपी ने पुलिस बल के साथ  पड़ा छापा मारा। डीएम आशुतोष निरंजन और एसपी हेमराज मीना ने भारी पुलिस बल के साथ अचानक जिला कारागार  पहुचने पर जेल प्रशासन का पसीना छूट गया । सभी बैरक की तलासी लिया गया। जिसमें एक मोबाइल और एक चार्जर बरामद हुआ है। आईसीआईसीआई बैक लूट कांड में पुलिस को शक है कि इसका तार बंद अपराधियों से जुड़ी है। जिसको लेकर छापे की कार्रवाई किया गया है। जांच में और खुलासा होने की उम्मीद है। इस दौरान एएसपी पंकज, एडीएम रमेशचंद्र, सीओ गिरीश कुमार सिंह, सीओ शिव प्रताप सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव,  सर्वेश रॉय के साथ कई थानों पर प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिस के जवान , और महिला कांस्टेबल रही  मौजूद रहे।